डीएम ने सभी किशोरों को अपने जीवन में सुधार के लिए पढ़ाई, स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने को कहा

ज़िलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जुलजुली, किशनगंज अवस्थित सुरक्षित स्थान( प्लेस ऑफ सेफ्टी) का निरीक्षण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 8:01 PM
an image

जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जुलजुली अवस्थित सुरक्षित स्थान (प्लेस ऑफ सेफ्टी) का किया गया निरीक्षण किशनगंज.ज़िलाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति के द्वारा जुलजुली, किशनगंज अवस्थित सुरक्षित स्थान( प्लेस ऑफ सेफ्टी) का निरीक्षण किया गया. सुरक्षित स्थान किशोर न्याय अधिनियम 2015 के अंतर्गत जघन्य अपराध में नामित अथवा दोषी पाये गये विधि विवादित बच्चों के आवासन के लिए स्थापित संस्थान है. ये बच्चे किशोर न्याय परिषद एवं अन्य न्यायालयों के आदेश पर देख रेख एवं संरक्षण हेतु आवासित किए जाते हैं एवं उन्हीं के आदेश पर इन्हें विमुक्त किया जाता है. निरीक्षण में श्री सिंगला ने सभी किशोरों से वार्ता की. उनसे भोजन, आवासन, मनोरंजन आदि की व्यवस्था पर पूछताछ की. उन्होंने किशोरों से पूछा की कि वे किस वाद में नामित हैं और उन्होंने सभी को अपने जीवन में सुधार के लिए पढ़ाई , स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देने को कहा ताकि विमुक्ति के उपरांत उनसे पुनः किसी भी प्रकार की गलती न हो. सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, रविशंकर तिवारी को उन्होंने गृह के विभिन्न कक्षों की मरम्मत एवं रंगाई कराने का निर्देश दिया. वहीं सिविल सर्जन डा राजेश कुमार को उन्होंने आवासित किशोरों के स्वास्थ्य की नियमित जांच के निर्देश दिए.संस्थान के खेल कूद एवं स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. विशेषकर नए टेबल टेनिस टेबल को देख कर प्रसन्नता व्यक्त की. निरीक्षण के समय सामाजिक कार्यकर्ता विपिन बिहारी, अधीक्षक प्रकाश गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version