हर हाल में फॉलो करें मिशन 75 : एसडीपीओ

सदर थाना में एसडीपीओ गौतम कुमार ने गुरुवार को कांडों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:18 PM

किशनगंज. सदर थाना में एसडीपीओ गौतम कुमार ने गुरुवार को कांडों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये. एसडीपीओ ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. इसे लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने की बात कही. समीक्षा बैठक में केस का रिव्यू किया गया जिसमें कुछ केस लंबित पाया गया. इस पर एसडीपीओ ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे केसों का निष्पादन करें. एसडीपीओ ने कहा कि केसों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. मिशन 75 को हर हाल में फॉलो करना है. एसडीपीओ ने कहा कि केस लंबित होने की मूल वजह क्या है. केस के निष्पादन को गंभीरता से लें. समीक्षा के दौरान कई अनुसंधानकर्ता से केस से संबंधित कई सवाल भी एसडीपीओ ने पूछा. एसडीपीओ ने निर्देश देते हुए कहा कि महिला संबंधित मामले आते है तो उसे गंभीरता से लें. समीक्षा में थानाध्यक्ष संदीप कुमार,अवर निरीक्षक रविशंकर कुमार, अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version