12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसी रेल यात्रियों को उपलब्ध करायेगा किफायती मूल्य पर भोजन व जल

-पूसी रेलवे के आठ स्टेशन पर ये भोजन काउंटर उपलब्ध

-पूसी रेलवे के आठ स्टेशन पर ये भोजन काउंटर उपलब्ध प्रतिनिधि, ठाकुरगंज. पूर्वोत्तर सीमा रेलवे (पूसी रेलवे) अपने क्षेत्राधिकार में सभी रेलवे स्टेशनों और लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को किफायती भोजन और बोतलबंद पेयजल उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. ये सेवाएं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों सहित पूसी रेलवे के आठ स्टेशनों जैसी गुवाहाटी, कामाख्या, रंगिया, न्यू कोचबिहार, कटिहार, न्यू तिनसुकिया, नाहरलगुन और न्यू अलीपुरद्वार के 09 स्थानों पर उपलब्ध हैं. यह जानकारी देते पूर्वोतर सीमांत रेलवे के मुख्य जन संपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि इस योजना से यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा. इस पहल में पेयजल की बोतल द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी कोच के पास रखने के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेनों के डिब्बों में सीधे इन्हें उपलब्ध कराने का प्रावधान भी शामिल है. सब्यसाची डे के अनुसार, भारतीय रेल ने जनरल कोच के यात्रियों को किफायती मूल्य पर 20 रुपये में किफायती भोजन और 200 मिलीलीटर पानी के गिलास के साथ 50 रुपये में जलपान उपलब्ध कराने के लिए एक प्रभावी पहल की है. आईआरसीटीसी के विक्रेता ट्रे के साथ तैनात हैं, जो यात्रियों को भोजन के पैकेट और पीने के पानी के साथ सहायता करने के लिए तैयार हैं. ये पॉकेट-फ्रेंडली विकल्प सुनिश्चित करते हैं कि यात्री अपनी बुनियादी जरूरतों की चिंता किए बिना अपनी यात्रा का आनंद ले सकें. पिछले वर्ष करीब 51 स्टेशनों पर इस सेवा का सफल रूप प्रारंभ किया गया था. उस सफलता के आधार पर, रेलवे ने कार्यक्रम का काफी विस्तार किया है, इसमें अब 100 से अधिक स्टेशनों पर काउंटर चालू हैं और पूरे भारतीय रेलवे में कुल मिलाकर करीब 150 काउंटर हैं. इस पहल को और अधिक विकास के लिए निर्धारित किया गया है, जिसमें निकट भविष्य में और भी स्टेशन शामिल होगा. यह कार्यक्रम, विशेष रूप से सामान्य श्रेणी के कोचे में यात्रा करने वालों यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण लाभ प्रदान करेगा. आसानी से उपलब्ध, किफायती भोजन तथा जलपान यह सुनिश्चित करते हैं कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान आरामदायक रह सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें