कोलकाता कांड के विरोध में निकाला पैदल मार्च

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में रेडिएंट फार्मासिस्ट इन्स्टिट्यूट के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला.

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 10:20 PM
an image

किशगनंज.कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या के विरोध में रेडिएंट फार्मासिस्ट इन्स्टिट्यूट के छात्रों ने विरोध मार्च निकाला. शहर के पश्चिमपाली से निकाला मार्च पश्चिमपाली चौक होते हुए चूड़ीपट्टी चौक, भगतटोली रोड होते हुए गांधी चौक पहुंचा. विरोध मार्च में शामिल छात्रों द्वारा हमें न्याय चाहिए, हत्यारों को कड़ी सजा दो जैसे नारे लगा रहे थे. संस्था की छात्राओं ने कहा कि एक ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ जो हुआ, वो अत्यंत शर्मनाक है. हम इसका विरोध करते हैं. हम बेटियों को न्याय चाहिए. रेडिएंट के चेयरमैन डॉ मिसबाहुद्दीन ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को कड़ा कानून बनाना चाहिए. ये घटना किसी के साथ भी घट सकती है. इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. ऐसे मामलों के खिलाफ प्रभावी कानूनी प्रावधानों को लागू करना न केवल न्याय की सख्ती को सुनिश्चित करेगा, बल्कि समाज में सुरक्षा की भावना को भी मजबूत करेगा. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस दौरान इंस्टीट्यूट के निदेशक अब्दुल्ला अल काफी, प्रिंसिपल डॉ सुवर्णा गांगुली, वाइस प्रिंसिपल डॉ जहांगीर आलम, डॉ इकबाल, डॉ परवेज आलम सहित शिक्षक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version