कांग्रेस जिला ओबीसी प्रकोष्ठ कमेटी के जिलाध्यक्ष बने शंभू यादव, बधाई का तांता

शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय रंजीव गांधी आश्रम में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की जिला कमेटी का गठन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 8:46 PM

किशनगंज. शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय रंजीव गांधी आश्रम में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ की जिला कमेटी का गठन हुआ. जिसमें शंभू यादव को जिलाध्यक्ष शंभू यादव बनाया गया. इस दौरान कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस विधायक इजहारूल हुसैन ने विधायक ने ओबीसी प्रकोष्ठ में दर्जनों लोगो का माला पहनाकर स्वागत किया और मनोनयन का पत्र वितरण किए जिसमे रजी अहमद, मो नियाज, मो जाहिद, अब्दुल रऊफ, मुबारक हुसैन, साहेब आलम, गुल मोहम्मद, मो मन्नौवर, दानिश अनवर, बाबर आज़म आदि दर्जनों लोगो शामिल थे. इस अवसर पर कांग्रेस विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनावो में एनडीए का सफाया हो जाएगा और इंडिया गठबन्धन की भारी मतों से सरकार बनेगी. बिहार सरकार सभी मोर्चों पर विफल साबित हो रही है और इस तानाशाही और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार का जाना तय है. वहीं कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शंभू यादव ने कहा कि जिला में ओबीसी प्रकोष्ठ के संघठन को मजबूत और धारधार बनाया जा रहा है. ओबीसी प्रकोष्ठ का जिला कमिटी का गठन किया गया और दर्जनों लोग ओबीसी प्रकोष्ठ से जुड़े है. इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आजाद साहिल, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, पोलिंग बूथ जिला अध्यक्ष शाहबुल अख्तर, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, महिला जिला महासचिव इला देवी, जिला प्रवक्ता जुल्फेकार अहमद, जिला उपाध्यक्ष तौसीफ अंजार, सुमेंद्र बहादुr, हाफिज मुदस्सिर, तनवीर आलम, अमजद आलम, शुभम कुमार, मो गुड्डू सहित वार्ड पार्षद अशोक पासवान, वार्ड पार्षद दीपक कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version