19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौआखाली दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष बने सुधीर, सचिव मनोज

शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा उत्सव की व्यापक तैयारी को लेकर मंगलवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पौआखाली के प्रांगण में पूजा अनुष्ठान के विधिवत संचालन को ले बैठक का आयोजन किया गया.

पौआखाली. शारदीय नवरात्र और दुर्गापूजा उत्सव की व्यापक तैयारी को लेकर मंगलवार को सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पौआखाली के प्रांगण में पूजा अनुष्ठान के विधिवत संचालन को ले बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में पूर्व गठित पूजा कमेटी को भंग कर नये सिरे से दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया है. नये कमेटी में सर्वसम्मति से सुधीर यादव को अध्यक्ष, राजू रावत को उपाध्यक्ष, मनोज राय को सचिव, विशाल सिन्हा को कोषाध्यक्ष, बजरंगी ठाकुर को उप सचिव, अंकित झा को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं कार्यकारिणी सदस्य में सचिन साह, धनंजय सिंह, पुष्कर साह, सोनू साह, अभिषेक सिन्हा, चंदन राय, अविनाश सिन्हा, सूरज महतो, आकाश भगत, तपन साह, ऋतिक ठाकुर, आदि युवकों को सम्मिलित किया गया है. पूजा कमेटी के संयोजक कुणाल सिंहा एवं घनश्याम गुप्ता होंगे और संरक्षक के रूप में ललित चंद्र सिन्हा, प्रदीप सिन्हा, बसंत सिन्हा, दिलीप दास, गणेश सिन्हा, सुदीप सिन्हा, तेजनारायण कर्मकार, राजू गुप्ता, संतोष पटेवा, अनूप माहेश्वरी, रणविजय सिंह दायित्व संभालेंगे. वहीं पूजा संबंधी प्रभार अंजनी पाठक और सुजीत कुमार पाठक को सौंपा गया है. बैठक में पूजा कमेटी के द्वारा बीते वर्ष 2023 में हुए आय- व्यय संबंधी लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया, साथ ही अन्य कई प्रस्तावों पर जैसे मंदिर में मरम्मतीकरण कार्य, रंग रोगन, साफ सफाई सहित भव्य पूजा पंडाल निर्माण आदि पर विचार विमर्श करते हुए धूमधाम और भव्य तरीके से दुर्गापूजा उत्सव की तैयारी का निर्णय पारित कर बैठक की कार्यवाही को संपन्न किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें