किशनगंज.पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने गुरुवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके एक अणे मार्ग पर मिलकर उन्हें नए साल की बधाई दी. साथ ही किशनगंज जिले के विकास से संबंधित मांगपत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. मुख्यमंत्री ने मांगों पर उचित कार्रवाई करने के लिए सचिव अनुपम कुमार को निर्देश दिया. कोचाधामन, बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत असुरा से निशंद्रा घाट के बीच कनकई नदी पर पुल निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा. इस पुल के बन जाने से अररिया, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज पश्चिमी क्षेत्र एवं कोचाधामन प्रखंड के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. डीबी 50 पथ निर्माण सड़क असुरा घाट होकर गुजरती है जबकि नदी के उस पार निशंद्रा घाट होकर प्रधानमंत्री सड़क निशंद्रा से झाला जाती है. इसके साथ ही कनकई नदी पर मटियारी घाट में पुल निर्माण की मांग की गयी है.,किशनगंज- ठाकुरगंज सड़क पर तैयबपुर के निकट महानंदा नदी में ब्रिटिश जमाने में निर्मित पुल बहुत ही संकीर्ण होने के कारण रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. इस स्थल पर नये पुल का निर्माण हो जाने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी. कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत शीतल नगर झील जो कि एनएच -327 ई से सटे स्थित है जो 66 एकड़ में फैला हुआ है. इस झील को पर्यटक स्थल के रुप में विकसित करने की मांग की है. वहीं कोचाधामन प्रखंड के महानन्दा पुल के पश्चिमी उत्तरी तटबंध से पाटकोई पंचायत के कद्दुबारी पथ निर्माण सड़क तक एंव असुरा पश्चिम पथ निर्माण सड़क से नया टोला लायतोर पीएमजीएसवाई सड़क तक तटबंध निर्माण की मांग की है. मदरसा बोर्ड के चैयरमेन का पद रिक्त होने के कारण मदरसों का कार्य प्रभावित होता है. मुख्यमंत्री से जल्द चैयरमेन के पद पर किसी योग्य व्यक्ति के मनोनयन करने की भी मांग शामिल है. साथ ही 2459 1 कोटि के बचे हुए 1646 मदरसों एवं 339 2 कोटि के छुटे हुए मदरसे जो शिक्षा विभाग के संकल्प संख्या 1090 दिनांक 29-11-1980 की सभी शर्तों को पूरा करते हैं, को जल्द अनुदान की श्रेणी में लाने की भी मांग की गयी है. कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत डे मार्केट से कद्दुभिट्टा भाया पौआखाली -जियापोखर पथ निर्माण विभाग की सड़क के चौड़ीकरण की मांग भी मांग पत्र भी शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है