अनियमित विद्युत आपूर्ति को ले अधीक्षण अभियंता से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम

जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र एवं कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार के साथ बात की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 11:33 PM

किशनगंज. जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं बिजली विभाग की समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने विद्युत अधीक्षण अभियंता केवल विकास चंद्र एवं कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार के साथ बात की. पिछले दिनों लगातार तीन दिनों तक थंडरिंग के कारण लगभग 60 ट्रांसफॉर्मर जल जाने एवं 33000 लाईन का इंसुलेटर बड़ी तादाद में ब्रस्ट कर जाने के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि अभी वर्तमान में जिले के सभी फीडर में बिजली चालू है. साथ ही जले हुए सभी 60 ट्रांसफॉर्मर में से अधिकांश को बदल दिया गया है जो बचे हुए हैं उसे भी एक दो दिनों में बदल दिया जायेगा. आगे नियमित विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक पहल की जा रही है. ठाकुरगंज प्रखंड में निर्माणाधीन 220/132/133 ग्रिड सब स्टेशन के मार्च 2025 तक चालू होने की संभावना है. उक्त ग्रिड सब स्टेशन के चालू होने पर पोठिया एवं ठाकुरगंज प्रखंड को निर्बाध बिजली मिलेगी. जिले के पोठिया प्रखंड के दामलबाड1ी में पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. साथ ही कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी में पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए भू- अर्जन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही किशनगंज प्रखंड के पिछला पंचायत में पावर सब स्टेशन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रियाधीन है. मुजाहिद आलम ने बताया कि समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जल्द विभाग के एम डी,सीएमडी, उर्जा मंत्री से मिलकर आवश्यक पहल की जायेगी. इस दौरान जदयू नगर अध्यक्ष डा नूर आलम भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version