सीएम से मिले पूर्व विधायक, स्थानीय समास्याओं को लेकर सौंपा मांग पत्र
पूर्व विधायक कोचाधामन व जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में एक अणे मार्ग में भेंट कर दीपावली की बधाई दी एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र सौंपा.
किशनगंज.पूर्व विधायक कोचाधामन व जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में एक अणे मार्ग में भेंट कर दीपावली की बधाई दी एवं क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए एक मांग पत्र सौंपा. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं के समाधान के लिए वरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया. उनके साथ पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी एवं रईस रेजा मौजूद थे. जदयु जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने बताया कि मांग पत्र में मदरसा बोर्ड चेयरमैन का जल्द मनोनयन, जिला में बीएड व लॉ कालेज की स्थापना, महानन्दा, डोक, कनकई एवं रतुआ नदी के कुल 16 कटाव स्थलों पर कटाव निरोधी कार्य प्रांरभ करना शामिल है. उन्होंने बताया कि जिले में बीएड एवं ला कालेज नहीं होने के कारण किशनगंज जिले के छात्र छात्राओं को बीएड एवं ला करने के लिए बाहर जाना पड़ता है. अगर इसके लिए जमीन की आवश्यकता होगी तो अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन लीज पर माइनोरिटी बीएड कालेज के लिए लीज पर दी जायेगी. मदरसा बोर्ड में चैयरमेन का पद रिक्त रहने के कारण मदरसा कर्मियों एवं मदरसा प्रबंधन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. अधिकांश मदरसों में प्रबंध समिति का कार्यकाल समाप्त हो गया है, चेयरमैन का पद रिक्त रहने के कारण मदरसा प्रबंध समिति को मंजूरी नहीं मिल पा रही है जिससे मदरसा कर्मियों के भुगतान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. चेयरमैन नहीं रहने के कारण बचे हुए 2459 1 केटेगरी एवं 339 2 केटेगरी के मदरसों का फाईल मदरसा बोर्ड से शिक्षा विभाग नहीं भेजा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी मामलों के निष्पादन के लिए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार जी एवं सचिव कुमार रवि जो को निर्देशित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है