अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से मिले पूर्व जदयू विधायक, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र शुरू करने पर हुई चर्चा
जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से उनके कार्यालय में भेंट कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित मामलों पर चर्चा की.
किशनगंज.पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से उनके कार्यालय में भेंट कर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संबंधित मामलों पर चर्चा की. श्री आलम ने सबसे पहले अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल को अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ करने के लिए उनके सार्थक पहल के लिए आभार प्रकट किया. अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज के प्रिंसिपल के रुप में नौशाद आलम का चयन हुआ है, जिन्होंने अपना पद संभाल लिया है. अभी तक 23 शिक्षकों का चयन हुआ है, जल्द ही उन लोगों के ज्वाईन करने की संभावना है. गुरुवार को विभाग के सचिव के हस्ताक्षर से अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का काउंसिलिंग के लिए रिजल्ट घोषित हुआ है जिसमें किशनगंज जिले के छात्र छात्राओं ने अपना प्रचम लहराया है. प्रवेश परीक्षा के लिए पूरे बिहार से 2082 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिसमें किशनगंज जिले से 1239 अभ्यर्थियों ने फार्म भरा था. काउंसिलिंग के लिए किशनगंज एवं दरभंगा के लिए कुल 560 रिक्ति के विरुद्ध 812 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें सिर्फ किशनगंज जिले से ही 515 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. रिक्ति के डेढ़ गुना अधिक को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया है. संबंधित जिला के जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में दिनांक 16 एवं 17 अक्तूबर को काउंसिलिंग होगा. इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा और चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन होगा. इस माह के अंत शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने की उम्मीद है. पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को बधाई दी है तथा इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल, निदेशक एएएफैजी, संयुक्त सचिव अबरार खान, वक्फ बोर्ड के चैयरमेन इरशादुल्लाह, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी खुर्शीद सिद्दीकी, अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 के,भी जिम्मेदार के प्रति आभार प्रकट किया है. इस विद्यालय के चालू होने से यहां के स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने इसके निर्माण में पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम के सराहनीय योगदान के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है. अररिया जिले में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय निर्माण के लिए जमीन विवाद का जल्द निपटारे की मांग की है. इस संबंध में सचिव ने बताया कि जिला पदाधिकारी से दूसरी सरकारी जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने को कहा जा रहा है. पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अंजुमन इस्लामिया वक्फ नंबर 1257 की जमीन चुड़ीपट्टी कुतुबगंज में मार्केटिंग कम्प्लेक्स निर्माण के संबंध में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो सोहैल से चर्चा की. उन्होंने नक्शा एवं डीपीआर उपलब्ध कराने को कहा है. नक्शा एवं डीपीआर उपलब्ध होने के पश्चात इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की जायेगी. इसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. मुख्यमत्री मदरसा शुद्धीकरण योजना से लगभग सात करोड़ की लागत से चार सरकारी मदरसों में आधारभूत संरचना के विकास के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है. साथ ही 06 मदरसों का स्थल निरीक्षण प्रक्रिया में है. पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सहायक उर्दू अनुवादक का रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग एसएससी के चैयरमेन सह अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव से की है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने गलत आरक्षण का लाभ ले लिया था, जिन्हें हटाकर फिर से परीक्षा ली गई थी जिसमें 55 अभ्यर्थियों का चयन काउंसिलिंग के लिए हुआ है. 18 अक्तूबर को उक्त अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग उपरांत फाइनल रिजल्ट जारी किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है