पूर्व विधायक मुजाहिद आलम तीसरी बार बने जदयू जिलाध्यक्ष, बधाई का तांता

जदयू के किशनगंज जिला के वर्तमान जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को तीसरी बार किशनगंज का जिला अध्यक्ष बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 11:41 PM

किशनगंज. जनता दल यूनाइटेड के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने रविवार को बिहार के सभी जिलों के जिलाध्यक्षों व महानगर अध्यक्षों के मनोनयन की घोषणा कर दी है. जदयू के किशनगंज जिला के वर्तमान जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम को तीसरी बार किशनगंज का जिला अध्यक्ष बनाया गया है. वह पहली बार 2011 से 2014 और उसके बाद दूसरी बार 2023 से 2024 तक जिलाध्यक्ष रहे. मिली जानकारी के अनुसार नवमनोनीत जदयू जिलाध्यक्ष श्री आलम को पूर्व में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष, उसके बाद उन्हें किशनगंज जिला जदयू मुख्य प्रवक्ता, फिर पूर्णियां जिला का जदयू संगठन प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी. उसके बाद उन्हें अंजुमन इस्लामिया वक्फ का सचिव मनोनीत किया गया. उसके बाद बिहार राज्य हज समिति का सदस्य बनाए जाने के बाद इन्हें किशनगंज जिले की जदयू की कमान सौंपी गई है. 2014 में उनके जदयू जिलाध्यक्ष रहते हुए जदयू ने किशनगंज जिले में 2014 के कोचाधामन विधानसभा उप चुनाव में शानदार जीत दर्ज कर किशनगंज जिले में जदयू का पहली बार खाता खोला था. नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने शीर्ष पार्टी नेतृत्व के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने जब भी जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी इमानदारी से निभाया है. अभी मेरे सामने लक्ष्य है कि पार्टी को और मजबूत कर 2025 के विधानसभा चुनाव में जिले की सभी विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज करना. उन्होंने कहा कि पूरे सीमांचल में पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम करता रहूंगा. श्री आलम के जदयू जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी संगठन के लोगों में खुशी का माहौल है. मुजाहिद आलम के जदयू जिलाध्यक्ष बनने पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष फिरोज अंजुम, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, जदयू नेता एहतेशाम अंजुम, बलराम दास, रियाज अहमद, जदयू नगर अध्यक्ष नूर आलम, वार्ड पार्षद अंजार आलम, अधिवक्ता इन्तेसार आलम, जदयु नेता आमिर मिन्हज़, दानिश इकबाल सहित अन्य जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version