जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम
जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम
किशनगंज. जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी विशाल राज से उनके कार्यालय में भेंटकर मांग पत्र सौंपा. शनिवार की देर शाम मुलाकात के दौरान डीएम विशाल राज ने उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज से रुस्तम अली अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय किशनगंज में रिक्त पदों पर तत्काल विषयवार शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति का आग्रह किया. पूर्व विधायक कोचाधामन ने कहा है कि लगातार गार्जियन एवं छात्रों से विषयवार शिक्षकों की कमी की शिकायत मिल रही थी. उक्त स्कूल में विषयवार 18 शिक्षकों की कमी है. इस संबंध में पूर्व में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो. सोहैल से भी शिकायत की गई थी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव ने जिलाधिकारी से इस संबंध में पत्राचार किया. जिला पदाधिकारी किशनगंज ने इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं मजकुरी एवं गरगांव पैक्स को दूरस्थ राइस मिल से टैग किया है जो कि 60-70 किलोमीटर दूर पर अवस्थित है. जब कि उक्त दोनों पैक्स से 10-12 किलोमीटर की दूरी पर राइस मिल अवस्थित है. अधिक दूरी पर राइस मिल होने के कारण पैक्स को अधिक किराया अदा करना परता है. कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत नजरपुर पंचायत में मिनी जलापूर्ति योजना के तेहत 06 जल मीनारों का निर्माण कराया गया है. उक्त जल मिनारों के पम्प चालकों को पिछले 24 महीने से मान देय का भुगतान नहीं हो पाया है. डीएम ने सभी मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है