डीएम से मिले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, बाढ़ पीड़ितों को जीआर राशि दिये की मांग

जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 7:59 PM

किशनगंज.जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा. मिली जानकारी के अनुसार पिछ्ले महीने जिले में आई बाढ़ से ज़िले की एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है.परंतु बहुत सारे प्रभावित परिवारों को जीआर राशि नहीं मिल पायी है. जिले में जितनी जीआर राशि मिली है वो नाकाफी है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी से शेष बचे बाढ़ पीड़ित लोगों का सर्वे करवाकर जीआर राशि भुगतान के लिए उचित कार्रवाई की मांग की गई है. इस संबंध में कैरी बीरपुर, मजकुरी, बलिया,कठामठा पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा समर्पित मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री सात निश्चय हर घर नल का जल योजना के अधीन पीएचईडी विभाग द्वारा निर्मित पंप के चालकों के मानदेय का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण पंप चालकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. किशनगंज प्रखंड अंतर्गत सिंधिया जामा मस्जिद के निकट पम्प पिछले कुछ महीनों से खराब होने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कोचाधामन अंचल क्षेत्र में अग्नि कांड में पालतू जानवरों के जलकर हुई मौत पर पशुपालकों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version