सदर अस्पताल में बीमार बच्चों से मिले जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद

महीनगांव पंचायत अन्तर्गत मीडिल स्कूल,मड़वाटोली, भौमिक टोला एवं नोनिया टोली स्कूल में एमडीएम खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल किशनगंज में एडमिट कराया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 8:02 PM

किशनगंज.महीनगांव पंचायत अन्तर्गत मीडिल स्कूल,मड़वाटोली, भौमिक टोला एवं नोनिया टोली स्कूल में एमडीएम खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल किशनगंज में एडमिट कराया गया है. सूचना पर पूर्व जदयू विधायक मुजाहिद आलम सदर अस्पताल पहुंचे व बच्चों का हाल चाल जाना. इस संबंध में बच्चों, अभिभावकों, पदाधिकारियों एवं शिक्षकों से भी उन्होंने जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पचास से अधिक बच्चों को सदर अस्पताल में एडमिट कराया गया था. प्राथमिक ईलाज के उपरांत अधिकांश बच्चे घर चले गए हैं. स्कूलों में जन चेतना जागृति शैक्षणिक विकास मंच नई दिल्ली द्वारा एमडीएम सप्लाई किया गया था. किशनगंज में पेटीदार- किचेन मैनेजर संजीव कुमार एवं नरेन्द्र कुमार चला रहे हैं. पूर्व विधायक ने बताया कि पूर्व में भी उक्त एनजीओ पर घटिया भोजन परोसने का आरोप लगा है. इस संबंध में सदर अस्पताल में मौजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रशिक्षू आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, सीएस, डीपीओ एमडीएम, डीएस स्कूल के प्रधानाधयापक , शिक्षकों से बात की. फ़ोन पर जिला पदाधिकारी से बात हुई उन्होंने बताया कि दोषी पाये जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version