10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाना परिसर के चहारदीवारी के निर्माण कार्य की रखी गयी आधारशिला

थाना परिसर के चहारदीवारी के निर्माण कार्य की रखी गयी आधारशिला

पौआखाली. भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित जियापोखर थाना परिसर के चहारदीवारी का रविवार को मुखिया इकरामुल हक ने आधारशिला रखी है. ज्ञात हो कि पिछले काफी समय से थाना परिसर की दीवार क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी. मुखिया इकरामुल हक ने बताया कि 15वीं वित्त योजना मद की राशि 13 लाख की लागत से दीवार के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. गौरतलब हो कि इसके निर्माण के लिए थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने तत्कालीन जिलाधिकारी तुषार सिंगला और पुलिस अधीक्षक सागर कुमार को लिखित रूप से जानकारी देकर निर्माण के लिए आग्रह किया था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने तत्कालीन जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला से इस संबंध में बातचीत कर दीवार निर्माण के लिए ठाकुरगंज बीडीओ अहमर अब्दाली को निर्माण की प्रक्रिया को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था. बीडीओ ने बंदरझूला ग्राम पंचायत के मुखिया इकरामुल हक को इसके लिए 15वीं वित्त योजना मद की स्वीकृति लेकर थाना परिसर की दीवार को बनवाने की हरी झंडी दी थी, जिसके उपरांत अब इसपर कार्य प्रारंभ है. मुखिया इकरामुल हक ने बताया कि इससे पूर्व भी मनरेगा योजना मद की राशि से थाना परिसर में पेभर ब्लॉक का कार्य संपन्न कराया गया था. इसके अलावे पंचायत के कद्दूभिट्ठा एसएसबी कैंप की चहारदीवारी का 15वीं वित्त योजना से तथा उसके परिसर में मनरेगा योजना से पेभर ब्लॉक का निर्माण भी कराया जा चुका है. वहीं गिल्हाबाड़ी एसएसबी कैंप के परिसर में भी मनरेगा योजना मद की राशि से जल्द ही पेभर ब्लॉक का कार्य शुरू किया जाएगा. वहीं जियापोखर थानाध्यक्ष बिकास कुमार ने कहा कि बॉर्डर रोड से बिल्कुल सटा थाना परिसर में चहारदीवारी निर्माण होने के बाद परिसर भी सुरक्षित रहेगा, साथ ही थाना परिसर की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. उन्होंने इसके लिए पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन का आभार जताते हुए मुखिया इकरामुल हक को साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें