23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.34 करोड़ की लागत से बनने वाले नाले का नप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

नाला निर्माण होने से पश्चिमपाली चौक और एसबीआई के पास जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी

अब वार्ड संख्या एक के पश्चिमपाली चौक और एसबीआई के पास जलजमाव की समस्या प्रतिनिधि, किशनगंज शहर के पश्चिमपाली चौक स्थित वार्ड एक में नाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास नगर परिषद के अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, स्थानीय वार्ड पार्षद जमशेद आलम ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि शहर के विकास के लिए नाला निर्माण, सड़क निर्माण सहित कई योजनाएं चल रही है. सभी वार्डों में विकास कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि पश्चिम पाली चौक दुर्गा मंदिर से घोड़ामारा छठ घाट तक नाला निर्माण किया जाएगा. काफी वर्षों से उक्त नाला निर्माण की जरूरत महसूस की जा रही थी. नाला निर्माण होने से पश्चिमपाली चौक और एसबीआई के पास जलजमाव की समस्या दूर हो जाएगी और कई मोहल्लों का पानी इसी नाली में गिरेगा. उन्होंने कहा कि नगर का विकास पहली प्राथमिकता है जहां जहां सड़क व नाले की आवश्यकता है वहां वहां विभिन्न योजनाओं से निर्माण करवाया जाना है. शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद जमशेद आलम ने बताया कि नाला नहीं होने से दुकानदारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. इसी को ध्यान में रखते हुए निर्माण कराया जा रहा हैं ताकि लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. संवेदक दानिश रिजवी ने बताया कि करीब एक करोड़ 34 लाख रुपये की लागत से लगभग एक किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण किया जाएगा. शिलान्यास के बाद स्थानीय वार्ड पार्षद ने नगर परिषद अध्यक्ष को वार्ड का भ्रमण करवाते हुए अन्य समस्याओं से अवगत करवाया. शिलान्यास के दौरान वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद देवेन यादव, वार्ड पार्षद अशोक पासवान, पार्षद प्रतिनिधि नीशू खान, राजद के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष एमके रिजवी, पार्षद प्रतिनिधि निशु खान, पार्षद दीपक कुमार, संजीव साहा, फरहान आलम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें