नानकार टोला में शिव मंदिर की रखी गयी आधारशिला
पौआखाली नगर के वार्ड संख्या सात में नानकार टोला स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर प्रांगण में बुधवार को भूमि पूजन के साथ ही एक भव्य शिव मंदिर की आधारशिला रखी गई.
पौआखाली.पौआखाली नगर के वार्ड संख्या सात में नानकार टोला स्थित प्रसिद्ध काली मंदिर प्रांगण में बुधवार को भूमि पूजन के साथ ही एक भव्य शिव मंदिर की आधारशिला रखी गई. यह आधारशिला मंदिर के निर्माणकर्ता अजीत कुमार चौधरी ने रखी है. दरअसल नगर के वार्ड संख्या छह के निवासी अजीत कुमार चौधरी के अनुसार उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी की अंतिम इच्छा थी कि काली मंदिर प्रांगण में एक भव्य शिव मंदिर शिवालय का निर्माण हो ताकि बाबा भोलेनाथ के भक्तगण प्रत्येक दिन बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक और पूजा आराधना संपन्न कर अपना और परिवार के सर्वदा कल्याण हेतु आशीर्वाद प्राप्त कर सकें. पुरोहित वेदानंद पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन से लेकर आरती और ध्वजा अनुष्ठान संपन्न कराया गया है तत्पश्चात उपस्थित लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इस पुण्य और पावन अवसर का दर्जनों महिला और पुरुष भक्तगण साक्षी बने. इस अवसर पर उपस्थित नगरवासी और पूर्व पंसस प्रदीप सिन्हा उर्फ दुःखू मुखिया, प्रदीप चौधरी, विष्णु चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मनोज लाल राय, धर्मेंद्र लाल राय, कैलू लाल राय, सुशील लाल राय, गणेश लाल राय, बालू लाल राय आदि ने कहा है कि मंदिर निर्माण को लेकर इन्हें बेहद खुशी है और यह बड़े ही सौभाग्य की बात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है