गारत बस्ती में लगी आग में चार मवेशी की मौत

जियापोखर थानाक्षेत्र अंतर्गत गारत बस्ती में शुक्रवार की रात आग लगने से तीन बकरियां समेत कुल चार पशुओं के जलकर मरने की खबर है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 8:27 PM

पौआखाली.जियापोखर थानाक्षेत्र अंतर्गत गारत बस्ती में शुक्रवार की रात आग लगने से तीन बकरियां समेत कुल चार पशुओं के जलकर मरने की खबर है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंदरझूला ग्राम पंचायत के गारत बस्ती जो जियापोखर थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित है उस गांव में शुक्रवार की रात जुनैद और नईम के रसोई घरों में आग लग गई, आग की लपटें रसोई घर से सटे मवेशी घर को भी अपने आगोश में ले लिया. जिस कारण मवेशी घर में बंद तीन बकरियों सहित एक अन्य मवेी आग से झुलसकर मौत हो गई है. घटना में रसोई घर के अंदर रखे बर्तन व अन्य वस्तुएं आग में जलकर राख हो गई है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही जियापोखर थाने की पुलिस अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं शनिवार की अहले सुबह थानाध्यक्ष विकास कुमार भी पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर आग से हुए नुकसान की जानकारी ली है. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी ने भी गारत बस्ती में अग्निकांड पीड़ितों के घर राजस्व कर्मचारी को भेजकर मामले की स्थलीय जांच कर अंचल कार्यालय में जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. उधर पंचायत के मुखिया इकरामुल हक ने घटना पर दुःख जताते हुए पीड़ित परिवारों को तत्काल क्षतिपूर्ति अनुदान के तहत सरकारी सहायता राशि प्रदान किए जाने की मांग अंचल प्रशासन से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version