17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ,ज़िले के 1800 छात्र-छात्राएं कुल 12 खेल विधाओं में ले रहे हैं भाग

खेल विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का सुभारंभ हुआ.

किशनगंज .खेल विभाग बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण,पटना एवं जिला प्रशासन किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में खगड़ा स्थित शहीद अशफ़ाक़ उल्लाह खां स्टेडियम में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने दीप प्रज्वलित कर किया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार ने पौधा देकर डीएम का स्वागत किया. अतिथियों के सम्मान में बालिका उच्च विधालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. जिलाधिकारी के द्वारा खेल को बढ़ावा देते हुए मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा निष्पक्ष रूप से खेलने एवं नियमों का पालन करने का शपथ ग्रहण करवाते हुए खेल का शुभारंभ किया. सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों ने जय घोष बैंड के साथ मार्च पास्ट किया जिसमें सभी खिलाड़ियों ने बढ़-चढ कर भाग लिया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चयनित बच्चे, टीम राज्य स्तरीय (अंतर जिला) खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. जिलाधिकारी ने इस खेलकूद में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को खेलने पर बहुत जोर दे रही है. हाल ही में बिहार सरकार के द्वारा विश्व स्तरीय खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कराया गया है जहां कई तरह के खेल की अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बिहार के अधिक से अधिक बच्चे ओलंपिक में अपना परचम लहरायेंगे. अभी हाल में ओलंपिक में हमारे देश के कई खिलाड़ियों ने देश का नाम रौशन किया है. उन्होंने बताया कि 2036 या 2040 में भारत देश में ओलंपिक का आयोजन हो सकता है जो सौभाग्य की बात है. उन्होंने कहा कि खेल में शामिल बच्चे हार-जीत की परवाह किये बिना खेल को खेल भावना से खेलें. उन्होंने खेल के सफल आयोजन के लिये उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा, सभी शारीरिक शिक्षक, टीम लीडर, सहायक शिक्षक व सभी सहयोगी को धन्यवाद दिया. साथ ही उदघाटन के दौरान छोटी सी बच्ची ने बेहतर योग आसन एवं मुद्राओं का प्रदर्शन किया जिसे लोगों ने काफी सराहा तथा जिलाधिकारी ने मेडल देकर उसे सम्मानित किया. उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा प्रह्लाद कुमार के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन तीन सितम्बर से शुरू होकर छह सितंबर तक चलेगा . जिसमें बालक-बालिका वर्ग अंडर 14/17/19 में विभिन्न विधाओं यथा एथलेटिक्स , कबड्डी,वालीबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, कुश्ती, योगा, शतरंज, फ़ुटबॉल, बैडमिंटन, रग्बी,टेबल टेनिस में खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रथम दिवस का खेल प्रतियोगिता एथलेटिक्स , कबड्डी,वालीबॉल, ताइक्वांडो से प्रारंभ किया गया. जिला स्तर पर विभिन्न मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय से लगभग 1850 बच्चे खेलेंगे जिसमे अंडर 14/17/19 बालक/ बालिका अलग-अलग आयु वर्ग के बच्चे शामिल हैं. खेल को बेहतर बनाने के लिये ग्राउंड स्तर पर सभी व्यवस्था की गयी है. समापन दिवस पर सभी विजेता खिलाड़ियों को जिलाधिकारी के द्वारा प्रशस्ति पत्र मैडल, ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा . कार्यक्रम में मुख्य रूप से से परीक्ष्यमाण आईएएस प्रधुम्न सिंह यादव, जिला परिषद अध्यक्षा रुकैया बेगम, एसडीम लतीफुर्र रहमान, प्रशिक्षु जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी आतिफ इक़बाल, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई रविशंकर तिवारी, जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार, अनुमण्डल अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी प्रीति झा, डीपीओ रागनी कुमारी, बीईओ कुमकुम मल्लिक, शीला कुमारी, रेणु कुमारी, रेडक्रॉस सचिव मिक़्क़ी साहा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. साथ ही शारीरिक शिक्षक अतहर हसन, जमील अहमद, प्रकाश कुमार, सौरभ कुमार, शिप्रा सिन्हा, तृप्ति चटर्जी, प्रिया हलदार, सोनम कुमारी, रजनीश रंजन, रामबाबू सिंह, बंधन कुमार, अब्दुस समद, सलाउद्दीन, फणिभूषण कुमार सभी प्रतिभागी खिलाड़ी छात्र- छात्रा एवं शारीरिक शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें