स्कॉर्पियो व डंपर की टक्कर में चार घायल, दो की हालत गंभीर

अररिया-गलगलिया नेशनल हाइवे मार्ग 327 ई पर सुखानी थानाक्षेत्र में कृष्णा धर्मकांटा के समीप डंपर और स्कॉर्पियों के बीच टक्कर हो जाने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 10:09 PM

पौआखाली. रविवार को अररिया-गलगलिया नेशनल हाइवे मार्ग 327 ई पर सुखानी थानाक्षेत्र में कृष्णा धर्मकांटा के समीप डंपर और स्कॉर्पियों के बीच टक्कर हो जाने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया. जिसमें दो की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया. इस संबंध में सुखानी थानाध्यक्ष धरमपाल कुमार ने बताया कि हाइवे पर ट्रक और स्कॉर्पियो के आमने सामने की टक्कर में स्कॉर्पियो में सवार चार लोग घायल हो गए हैं जिनमें से दो व्यक्तियों को इस हादसे में गंभीर चोटें आई है. सूचना मिलते ही आनन फानन में इलाज के लिए घायल व्यक्तियों को एंबुलेंस के जरिए ठाकुरगंज पीएचसी अस्पताल भेजवाया गया. हालांकि घायल व्यक्तियों का नाम और पता पुलिस नहीं बता पायी है. वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों ही वाहन को फिलहाल पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. वहीं इस हादसे के वक्त हाइवे से गुजर रहे राहगीरों की माने तो दोनों ही वाहन एक ही लेन पर एक दूसरे की विपरीत दिशा में आ रहे थे जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version