गुवाहाटी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज में जिले के चार खिलाड़ी हुए शामिल
असम के गुवाहाटी इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम सरूसजइ में फर्स्ट गुवाहाटी स्मार्ट सिटी इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2024 चल रहा है. इसका समापन सात जुलाई को होगा.
किशनगंज.असम के गुवाहाटी इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम सरूसजइ में फर्स्ट गुवाहाटी स्मार्ट सिटी इंटरनेशनल ओपन फिडे रेटिंग चेस टूर्नामेंट 2024 चल रहा है. इसका समापन सात जुलाई को होगा. कुल पांच लाख की इस अंतर्राष्ट्रीय इनामी शतरंज प्रतियोगिता में संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल सहित अपने देश के विभिन्न प्रांतो से कुल 275 खिलाड़ीगण आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण आकर्षक प्रतियोगिता में अपने जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह, रुद्र तिवारी, पलचीन जैन एवं हिमांश जैन भी शामिल हैं. इस आशय की जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ एवं कोच कमल कर्मकार ने दी. इस अंतर्राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में उत्तम प्रदर्शन करने हेतु जिला शतरंज संघ परिवार के कमल मित्तल, उदय शंकर दुबे, राकेश जैन, मनीष जालन, मोहम्मद कलीमुद्दीन, शिफा सैयद हफिज, डॉक्टर एम आलम, मनोज गट्टानी, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, संजय किल्ला, विमल मित्तल, दीप कुमार, रवि राय, डॉ शेखर जालन, आलोक कुमार, मनीष कासलीवाल, श्रवण कुमार सिंघल, सुनील कुमार जैन, डॉक्टर सौरभ कुमार एवं अन्य दर्जनों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है