16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरार चल रहे चार वारंटी गिरफ्तार

पोठिया थाना की पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा है.

पोठिया. पोठिया थाना की पुलिस ने वर्षो से फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा है. चारों आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट निर्गत था. थाना क्षेत्र के टीपीझाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत नदियागच्छ गांव के सईदुल रहमान द्वारा भूमि विवाद में मारपीट को लेकर थाना कांड संख्या 202/17 दर्ज कराया गया था. जिसमें मुख्य आरोपित मो.रियाज,गजनफर,नूर हैदर,एहसान आलम सभी ग्राम नदियागच्छ को नामजद आरोपित बनाया गया था. कांड दर्ज होने के बाद सभी आरोपित लंबे समय से फरार थे. ईधर थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार के निर्देश पर शुक्रवार की रात एक विशेष टीम का गठन किया गया और पीएसआई प्रदीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाकर चारों आरोपितों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया. कांड के अनुसंधानकर्ता द्वारा शनिवार को गिरफ्तार आरोपितों की मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में ले जाया गया है. थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार ने गिरफ्तार चारों आरोपितों की पुष्टि करते हुए कहा कि भूमि विवाद को लेकर मारपीट मामले में सभी अभियुक्त फरार चल रहे थे. जिसे गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें