23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरगंज प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में पुलिस ने की छापेमारी चार महिलाओं व एक पुरूष पुलिस ने लिया हिरासत में

नैतिक देह - व्यापार में नाबालिग लड़की की खरीद - बिक्री की सूचना के बीच एक साथ कई थानों की पुलिस ने बुधवार को एन एच 327 ई पर स्थित प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी की.

बहादुरगंज. अनैतिक देह – व्यापार में नाबालिग लड़की की खरीद – बिक्री की सूचना के बीच एक साथ कई थानों की पुलिस ने बुधवार को एन एच 327 ई पर स्थित प्रेम नगर रेड लाइट एरिया में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान चार महिला सहित एक पुरुष दलाल को हिरासत में ले लिया गया. हालांकि पुलिसिया कार्रवाई को भांपकर मौके से कई सेक्स वर्कर भागने में सफल रहे.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम उक्त छापेमारी को अंजाम देने में जुटी थी. जिसमें बहादुरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अदिति कुमारी एवं पुलिस इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार रंजन सहित कई थाने के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने एक कार को जब्त किया है जिसका उपयोग ये लोग कर रहे थे. जिसपर जहां समय रहते ही पुलिस टीम ने सबों को खदेड़ कर धर – दबोचा. इससे पहले जैसे ही छापेमारी दल में शामिल अधिकारी प्रेमनगर स्थित रेडलाइट में पहुंचे तो वहां अफरा-तफरी मच गयी. धंधे में संलिप्त कई सेक्स वर्कर तथा दलाल किसी तरह जान बचाकर भाग निकले.

क्या कहना है प्रशिक्षु डीएसपी का

छापेमारी में शामिल प्रशिक्षु डीएसपी सह ठाकुरगंज थानाध्यक्ष अदिति कुमारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी महिला सेक्स वर्कर से पूछताछ की जा रही है.इसके अलावे जो एक पुरुष गिरफ्त में आया है उसकी पहचान रेड लाइट एरिया के एक दलाल के रूप में की गयी है. उक्त दलाल लड़कियों को अनैतिक देह व्यापार के धंधे में धकेलने को ले यहां अवैध रेडलाइट तक पहुंचा देता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें