सूर्यगढ़ा. विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के निर्देशानुसार चार फरवरी से 10 फरवरी तक सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क कैंसर रोग स्क्रीनिंग सह परामर्श शिविर का आयोजन किया जाना है. इसे लेकर शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग व जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा निर्धारित राष्ट्रीय स्वास्थ्य कैलेंडर के तहत आयोजित किया गया. जिसका उद्देश्य कैंसर व अन्य गैर-संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक करना. प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि शिविर में स्तन कैंसर व गर्भाशय मुख कैंसर की जांच के साथ-साथ मधुमेह व उच्च रक्तचाप की भी स्क्रीनिंग की गयी. विशेष रूप से महिलाओं के लिए यह शिविर अत्यंत लाभकारी रहा. शिविर के दौरान लोगों को कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के संभावित कारणों, लक्षणों व रोकथाम के उपायों की जानकारी दी गयी. मौके पर डॉ राजीव रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, फैमिली प्लानिंग काउंसेलर अखिलेश कुमार, लेखपाल राहुल कुमार, एम एंड ई विकास कुमार, विश्राम सैनी, विकेश सैनी, एएनएम चित्ररेखा, ज्योति, रेखा, फूल कुमारी व ममता कार्यकर्ता सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है