12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों को दिया गया शतरंज का नि:शुल्क प्रशिक्षण

विभिन्न विद्यालयों के कई छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा प्रशिक्षण से लाभ उठाते हैं

किशनगंज जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा खेल भवन सह-व्यायामशाला, खगड़ा में रविवार को बच्चों के बीच निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इसमें विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों के दर्जनों प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव, चेस क्रॉप्स के प्रमुख तथा फिडे इंस्ट्रक्टर(अंतरराष्ट्रीय शतरंज प्रशिक्षक) कमल कर्मकार ने जानकारी दी कि जिला शतरंज संघ द्वारा समय-समय पर प्रत्येक माह खेल भवन में निःशुल्क शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाता है. इसमें इस खेल में रुचि रखने वाले विभिन्न विद्यालयों के कई छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा प्रशिक्षण से लाभ उठाते हैं. इन सतत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ही परिणाम है कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्य-स्तरीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ीगण सफलता अर्जित कर पाने में सक्षम होते हैं. रविवार के इस प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु के रूप में मोहम्मद सरफराज खान, आशीष कुमार, जिगर कुमार, मोहम्मद नसीम, देव कुमार सिंह, मनीष कुमार राय, शुभम कुमार, शिवम कुमार राय, आदित्य कुमार गुप्ता, आनंद कुमार, मोहन भार्गव, आदित्य पोद्दार, शिवम साह ,अंकित कुमार, हर्ष यादव, सरदार आनंद, श्रीजय पाल, सत्य प्रकाश, रूही कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें