11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लबफूट से पीड़ित चार बच्चों का निःशुल्क इलाज: जेएलएनएमसीएच भागलपुर के लिए भेजे गए बच्चे

क्लबफूट जैसी जन्मजात विकृति से पीड़ित चार बच्चों को मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को किशनगंज जिले के सदर अस्पताल से रूटीन जांच और इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच), भागलपुर भेजा गया.

पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित कर रहे हैंकिशनगंज.स्वास्थ्य विभाग द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सा सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्लबफूट जैसी जन्मजात विकृति से पीड़ित चार बच्चों को मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को किशनगंज जिले के सदर अस्पताल से रूटीन जांच और इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जेएलएनएमसीएच), भागलपुर भेजा गया. यह पहल राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत की गई, जो जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्यरत है.

पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं

जिले के सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार ने बताया, “राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हम क्लबफूट जैसी विकृतियों से पीड़ित बच्चों का निःशुल्क इलाज सुनिश्चित कर रहे हैं. हमारा उद्देश्य है कि हर जरूरतमंद बच्चा इस योजना का लाभ उठाए और समाज में स्वस्थ जीवन जी सके. इन चार बच्चों को जेएलएनएमसीएच भागलपुर भेजा गया है, जहां उनकी नियमित जांच और विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज होगा. मैं अभिभावकों से अपील करता हूं कि यदि उनके बच्चे को किसी भी प्रकार की शारीरिक विकृति हो, तो वे तुरंत स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें