कांडों के निष्पादन के लक्ष्य को हरहाल में करें पूरा, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार : एसपी
रविवार को सदर थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार भवन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया.
किशनगंज. रविवार को सदर थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार भवन में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. क्राइम मीटिंग में एसपी सागर कुमार ने थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि कांडों का समय से निष्पादन किये जाने को गंभीरता से लें. कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे, नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. शराब तस्करी पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया जाना है. समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया. एसपी सागर कुमार ने कहा कि ठंड में आवासीय मोहल्लों में गश्ती बढ़ाएंगे. एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की. जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित होने के मुख्य कारण क्या हैं. क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ वन गौतम कुमार, ,ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, ठाकुरगंज एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार,प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर,प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार, बहादुरगंज थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, गलगलिया थानाध्यक्ष राकेश कुमार, महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी,पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार,अर्रराबारी थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है