गलगलिया पुलिस ने दो आरोपितों को भेजा जेल
गलगलिया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना क्षेत्र के मस्जिद टोला से बीती रात को गलगलिया पुलिस ने मोहम्मद आजाद पिता मोहम्मद जबार थाना गलगलिया जिला किशनगंज निवासी को थाना कांड संख्या 28/24 में दर्ज प्राथमिकी आरोपित मोहम्मद आजाद के द्वारा दो व्यक्तियों को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर देने तथा चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं गलगलिया पुलिस के द्वारा आरोपित मोहम्मद आजाद के घर से मोटर साइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है. साथ ही गलगलिया पुराना बस स्टैंड के समीप से एक व्यक्ति विजय मांझी पिता स्वर बिशेषर मांझी थाना गलगलिया जिला किशनगंज निवासी के विरुद्ध गलगलिया थाना कांड संख्या 34/24 दर्ज की गई थी. जहां आरोपित को चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि मोहम्मद आजाद के द्वारा दो व्यक्तियों को अपने घर में खंभे से बांध कर बुरी तरह मारपीट कर घायल कर देने का आरोप है साथ ही मारपीट में घायल व्यक्तियों के गाड़ी तथा मोबाइल फोन को घर में छिपा कर रख दिया गया था. वहीं इस घटना के संबंध में घायल व्यक्तियों द्वारा थाने में लिखित शिकायत दिया गया था. जिसके विरुद्ध थाना कांड संख्या दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है