इंस्पेक्टर ने गलगलिया थाना का किया औचक निरीक्षण

गलगलिया थाना का ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरूण सिंह ने औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 12:18 AM

गलगलिया(किशनगंज). गलगलिया थाना का ठाकुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरूण सिंह ने औचक निरीक्षण किया. गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार को उन्होंने निर्देश दिया कि थाना में पूर्व से लंबित मामलों का जल्द निष्पादन करें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो करवाई की जायगी. क्षेत्र में होने वाली छोटी-बड़ी हर घटना पर ध्यान दिया जाए. निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष ने सर्किल इंस्पेक्टर को बताया की पूर्व से लंबित सभी कांडों का जल्द ही निष्पादन कर दिया जाएगा. गलगलिया थाना क्षेत्र के सभी लंबित वारंट एवं कुर्की का ससमय तामिला कर निष्पादन के लिए ग्रामीण, मुखिया एवं ग्राम पंचायत के सदस्यों का सहयोग लेने का निर्देश दिया गया. श्री सिंह ने कहा कि थाना क्षेत्र में कड़ी नजर रखने, सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अगर आपके थाना क्षेत्र में आग लगने या अन्य कोई घटना आदि की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करें तथा अपने वरीय पदाधिकारी को इसकी सूचना दे. मौके पर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, अपर थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी सहित थाना के सभी पदाधिकारी बैठक में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version