17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठाकुरगंज निवासियों की मांग हुई पूरी, गलगलिया स्टेशन बनेगा अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद के प्रयास से ठाकुरगंज निवासियों की एक और मांग पूरी हो गयी.

किशनगंज.किशनगंज लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद डॉ मो जावेद आजाद के प्रयास से ठाकुरगंज निवासियों की एक और मांग पूरी हो गयी. सांसद के निजी सहायक एहसान हसन ने जानकारी देते हुएबताया कि गलगलिया स्टेशन अब अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल बन जायेगा. गलगलिया से भद्रपुर होते हुए कजली बाज़ार (नेपाल) तक 12.5 किमी नयी रेल लाइन बनेगी. इसके फाइनल लोकेशन सर्वे को भी रेलवे बोर्ड ने मंज़ूरी दे दी है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 और 2023 में सांसद द्वारा तत्कालीन भारत सरकार के रेल मंत्री को पत्र लिख इस लाइन के सर्वे की माँग की थी. इसके साथ ही किशनगंज लोकसभा के ठाकुरगंज को दो अन्य नयी लाइनो की सौग़ात भी मिली है. ठाकुरगंज-चटेरहाट (रंगापानी और धूमडांगी के बीच) 24.40 किलोमीटर लंबी नयी रेलवे लाइन के लिये फाइनल लोकेशन सर्वे को रेलवे बोर्ड की मंज़ूरी मिल चुकी चुकी है. इस रेल लाइन के बन जाने से ठाकुरगंज जंक्शन से एनजेपी सीधी रेल कनेक्टिविटी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बिराटनगर (जोगबनी) से ठाकुरगंज-बागड़ोगरा के रास्ते न्यू माल जंक्शन (मालबाज़ार), पश्चिम बंगाल तक की 190 किमी की एक नयी रेल लाइन को भी मंज़ूरी मिली है.s

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें