सिक्किम की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपित युवक गिरफ्तार
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक मोहिद्दीनपुर स्थित एक लॉज में सिक्किम की रहने वाली युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.
किशनगंज.नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक मोहिद्दीनपुर स्थित एक लॉज में सिक्किम की रहने वाली युवती के साथ दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. बुधवार को पुलिस को सूचना मिलने पर सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने युवती का बरामद किया और मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं घटनास्थल से पीड़िता के एक रिश्तेदार को भी छुड़ाया है जिसके हाथ पांव बंधे हुए थे. पकड़े गए आरोपितों में बहादुरगंज प्रखंड के महादेवदिघी चौक निवासी अरहान अख्तर और अररिया जिले के मदनपुर के निवासी अमजद हुसैन शामिल है. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है.मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता अपनी एक सहेली के साथ किशनगंज घूमने मंगलवार को आई थी, इसी दौरान उन्हें विलंब हो गया और ट्रेन छूट गयी. इसके बाद पीड़िता ने किशनगंज में बहन के जानपहचान वालों से संपर्क किया. इसके बाद उसकी बहन का दोस्त किशनगंज स्टेशन पहुंचा और दोनों युवतियों को मोहिद्दीनपुर स्थित उसी लॉज में लेकर आया. आरोपित युवक उसी लॉज में पहले से थे. रात को ख़ाना खाने के बाद आरोपित दोनों युवक युवती से जबरदस्ती करने लगे तो बहन के दोस्त ने इसका विरोध किया. इस पर आरोपित दोनों युवकों ने उक्त युवक को रस्से से बांध दी. पीड़िता की सहेली किसी तरह वहां से भाग निकली लेकिन इस बीच दोनों आरोपितों ने पीड़िता के साथ बारी बारी से दुष्कर्म किया. पीड़िता की सहेली ने वहां से निकल कर पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने दोनों आरोपित युवकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम में टीम में अपर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रोवेशनर अवर निरीक्षक अन्नू कुमारी, प्रोवेशनर अवर निरीक्षक राकेश कुमार, रवि शंकर कुमार शामिल थे.
घटना की जांच के किए पहुंची फ़ॉरेंसिक टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन सदस्यीय फ़ॉरेंसिक टीम जांच के लिय भागलपुर से किशनगंज पहुंची. टीम ने घटनास्थल पर जाकर घटना स्थल से कई साक्ष्य एकत्रित किए और सभी कमरों की जांच की.क्या कहते है एसपी
एसपी सागर कुमार ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच करवायी जा रही है. दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है और घटना स्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य लिया गया है. दोनों आरोपितों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलवायी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है