बच्चों को दिये भूकंप से बचाव के टिप्स, किया मॉक ड्रिल
सुरक्षित शनिवार के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय गोथरा के छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के तहत प्राकृतिक आपदा से बचाव के टिप्स सीखे.
ठाकुरगंज. सुरक्षित शनिवार के तहत ठाकुरगंज प्रखंड के उच्च मध्य विद्यालय गोथरा के छात्र-छात्राओं ने आपदा प्रबंधन के तहत प्राकृतिक आपदा से बचाव के टिप्स सीखे. इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों को भूकंप जैसी आपदा से बचाव व समाधान की जानकारी देते हुए भूकंप को लेकर मॉक ड्रिल करायी. छात्रों को बताया गया कि भूकंप आने पर अपने सर के ऊपर कोई ठोस पदार्थ रख लें या स्कूल में हों तो डेस्क, बेंच या टेबल के नीचे छिप जाएं. इस दौरान भागने का प्रयास जानलेवा हो सकता है. वहीं वज्रपात से बचाव के लिए कहीं आप बाहर में हों तो पेड़ों के पास छिपने की बजाए जहां हैं वहीं बैठ जाएं. अपने सिर पर किताब व अन्य कोई सामान रख लें. इस मौके पर प्राचार्य संग अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है