गोष्ठी में किसानों को जैविक खेती की दी जानकारी
बिहार - बंगाल सीमा क्षेत्र के धनतोला गांव में नवा भारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एग्रीकल्चरल अफसर मिस्टर आमिर हुसैन ने किया.
पोठिया. बिहार – बंगाल सीमा क्षेत्र के धनतोला गांव में नवा भारत फर्टिलाइजर एलएलपी कंपनी के द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के एग्रीकल्चरल अफसर मिस्टर आमिर हुसैन ने लिया. अयोजित गोष्ठी में किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. बताया गया जैविक खेती करने से हमारे खेतो की उपजाऊ क्षमता बनी रहती है, तथा फसल की गुणवत्ता बनी रहती है और खर्चा भी कम लगता है.और कम लगत में अधिक से अधिक उत्पादन एक मात्र जैविक खेती से ही किसानों को मिल सकता है. और साथ ही साथ रासायनिक उर्वरकों से होने वाला नुकसान के बारे में भी बताया गया कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग करने से हमारी मिट्टी सख्त हो रही है.जिससे हमारे स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है. यथासम्भव जैविक खाद का ही ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की बाते कही.गोष्ठी मे मौजुद किसान बसर अली, मो.सलाम, मो.जलाल, सहाबुद्दीन, शाहिदुल और मनावर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है