दिघलबैंक(किशनंगज)। नशा मुक्त भारत महाअभियान के तहत बहादुरगंज व दिघलबैंक प्रखंड के गायत्री परिवार ट्रस्ट सह आंदोलन प्रकोष्ठ किशनगंज की ओर से गांव गांव जाकर लोगों को नशा मुक्त रहने का जानकारी दी जा रही हैं. ताया गया कि नशा घर परिवार को बर्बाद कर देता हैं. नशा नहीं करने से निरोगी शरीर, धन की बचत,परिवार में सुख शांति, दूर्घटनाओं व असमय मौत में कमी, समाज में सम्मान, खुशहाल जिंदगी बना रहता हैं. इस अभियान में मौजूद नवीन कुमार मल्लाह, मनोज कुमार सिन्हा, नागेंद्र गिरी,सुबल प्रसाद सिन्हा,केदार नाथ,शंकर ठाकुर,आशुतोष बसाक सहित अन्य गायत्री परिवार के सदस्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है