माता जी की जन्म शताब्दी पर गायत्री परिवार के सदस्यों ने किया सवा लाख मंत्र जप
गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने परम वंदनीय माता जी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 को लक्ष्य कर राष्ट कल्याण, विश्व कल्याण के लिए जिले के अलग अलग प्रखंडों में अखंड गायत्री महामंत्र जप का कार्यक्रम रखा.
किशनगंज.गायत्री जयंती एवं गंगा दशहरा के पावन पर्व के पूर्व दिवस पर शनिवार को गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं ने परम वंदनीय माता जी की जन्मशताब्दी वर्ष 2026 को लक्ष्य कर राष्ट कल्याण, विश्व कल्याण के लिए जिले के अलग अलग प्रखंडों में अखंड गायत्री महामंत्र जप का कार्यक्रम रखा. इसी क्रम में आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत गुआबाड़ी पंचायत के आमबाड़ी ग्राम मे एक दिवसीय अखण्ड जप का कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने किया.जिसमे दर्जनों कार्यकर्ता ने मिलकर सवा लाख के करीब मंत्र जाप किया. ज्ञात हो कि गायत्री परिवार किशनगंज द्वारा सवा करोड़ गायत्री महामंत्र जप का संकल्प लिया गया है जो वन्दनीया माता जी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखण्ड ज्योति के सौ वर्ष पूर्ण होने पर 2026 तक पुरा किया जायेगा. अखंड जप के पश्चात दीपमहायज्ञ एवं दूसरे दिन गायत्री जयंती पर तीन कुण्डिय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा. कार्यक्रम मे मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय, मनोज कुमार सिन्हा, रमेश कुमार, मोहिनी मोहन, देवेन्द्र प्रसाद, अमल कुमार,शंकर ठाकुर, आशुतोष बसाक ,शारदा देवी, मानकी देवी, मोनिका देवी, पिंकी रानी सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है