गायत्री परिवार ने विद्यालय परिसर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किया पौधरोपण
विश्व पर्यावरण के दिवस पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सभी प्रखंड स्तर पर गायत्री परिवार के परिजनों के सहयोग से विद्यालय परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर पर पौधारोपण किया गया.
किशनगंज.विश्व पर्यावरण के दिवस पर बुधवार को शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा सभी प्रखंड स्तर पर गायत्री परिवार के परिजनों के सहयोग से विद्यालय परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर बड़े स्तर पर पौधारोपण किया गया. पौधरोपण के तहत छायादार व फलदार मोहगिनी आम कनक चंपा अशोक नीम अर्जुन का पेड़ लगाया गया. वहीं जिला मुख्यालय स्थित सिंघिया ड्राइविंग स्कूल में समाज सेवी व बाल मंदिर स्कूल के निदेशक त्रिलोक चंद जैन ने परिसर में गायत्री परिवार के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण किया. इस अवसर पर गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, जिला संयोजक सौरभ कुमार एवं सक्रिय परिजन मौजूद थे. पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने पर्यावरण दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि पृथ्वी सौरमंडल का एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां जीवन है लेकिन यह पृथ्वी मनुष्य के स्वार्थों के कारण आज खतरे में हैं. प्राकृतिक संसाधनाें के अत्यधिक दोहन और पेड़ों की कटाई से पृथ्वी का जीवन असंतुलित हो गया है. हम सब अब भी जागरूक नहीं हुए तो पृथ्वी को लंबे समय तक बचाना मुश्किल होगा. पृथ्वी को हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिये दुनिया के सभी देशों को गंभीर होकर सोचना होगा और उन्हें बचाने की ठोस नीति बनानी होगी. सभी को आगे बढ़कर सामूहिक रूप से कार्य करने की जरूरत है जिससे पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलित रह सके. आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखेंगे तो धरती भी बची रहेगी. धरती को बचाये रखने के लिये व्यक्तिगत और सामूहिक स्तर पर कई काम करने की जरूरत है. हमें सप्ताह में एक पौधा जरूर लगाना चाहिये. इस अवसर पर आंदोलन प्रभारी मनोज कुमार सिन्हा, कुष्पत राय, पुरन लाल माझी, हेमंत चौधरी, प्रदीप कुमार साह, प्रवीर प्रसुन्न, ब्रजेश चन्द्र, रोशन, शिवम साहा, हीरा बसाक, नागेंद्र गिरी , इंद्र गिरी, केदार सोनार, भारती ठाकुर सहित अन्य गायत्री परिवार के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है