13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्योति कलश यात्रा को ले सोहिया में गायत्री परिवार की गोष्ठी आयोजित

ज्योति कलश यात्रा को ले सोहिया में गायत्री परिवार की गोष्ठी आयोजित

किशनगंज. अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में रविवार को टेढ़ागाछ प्रखंड के सोहिया में ज्योति कलश यात्रा को लेकर जिला संयोजक के अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित की गयी. गोष्ठी में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, प्रखंड संयोजक व सक्रिय परिजन मौजूद थे. जिला संयोजक ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार में पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा के हाथों प्रज्वलित किए गए अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने एवं माता भगवती शर्मा तथा पंडित श्रीराम शर्मा के आध्यात्मिक जीवन का शताब्दी वर्ष होने के कारण शान्तिकुन्ज हरिद्वार से देश भर में ज्योति कलश यात्रा का शुभागमन गायत्री शक्तिपीठ तेघरिया धाम में होने जा रहा है. मुख्य ट्रस्टी सुदामा राय ने बताया कि ज्योति कलश फरवरी के अंतिम सप्ताह में जिले में आ रहा है. यह जिलेवासियों के लिये सौभाग्य की बात है. घर घर अलख जगाया जाएगा ओर इस अभियान में सभी परिजनों के सहयोग से ज्योति कलश यात्रा में जन जन की भागदारी हो. इस निमित जिले में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. इस अवसर पर जिला समिति के सदस्य पूरन लाल माझी, मनोज कुमार सिन्हा, रामवरन सिंह, बागेश्वर सिंह, जगदीश सिंह, अनिरुद्ध साहा, वेणी माधव सिंह, तुलसी सिंह, हरिमोहन सिंह, सदानंद माझी, सोनी देवी, आशा देवी, उषा कुमारी व टेढ़ागाछ के सक्रिय परिजन मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें