विशनपुर ग्राम पंचायत में आम सभा आयोजित, लिये गये कई निर्णय
प्रखंड के बिशनपुर में मुखिया पिंटू चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमें समाज सेवी स्व जादूराम व गादू राम चौधरी के नाम जमीन से होकर गुजरने वाली सड़कों का नाम उनके नाम पर किये जाने का प्रस्ताव लिया गया.
कोचाधामन.प्रखंड के बिशनपुर में मुखिया पिंटू चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया.जिसमें समाज सेवी स्व जादूराम व गादू राम चौधरी के नाम जमीन से होकर गुजरने वाली सड़कों का नाम उनके नाम पर किये जाने का प्रस्ताव लिया गया. उनके द्वारा दान में दी गई जमीन जिसमें काली थान, मेला परिसर, 2उच्च विद्यालय बिशनपुर में उनके नाम से मोगनी द्वार निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया और पंचायत निधि से निर्माण कार्य करवाने निर्णय लिया गया. ग्राम पंचायत के ग्राम सभा में जीपीडीपी के तहत सर्वसहमति से पीसीसी सड़क निर्माण, नाला निर्माण, सामुदायिक शौचालय निर्माण, सोखता निर्माण, पुस्तकालय, सहित दर्जनों योजना का चयन किया गया. आहूत ग्राम सभा में श्रम संसाधन विभाग द्वारा श्रमिकों का निबंधन कार्ड बनाकर दिया गया.इस मौके पर पंचायत सचिव अमरजीत कुमार, लेखापाल कुंदन कुमार जायसवाल, अकाउंटेंट प्रतिभा कुमारी, वार्ड सदस्य सरवर आलम, शहंशाह अंसारी, कुमार प्रखर आर्य, नूर अख्तर , असलम आलम, ग्रामीण शहनवाज हैदर, ताबिश अख्तर,मनोज मांझी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है