पौआखाली राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती समारोह पर बुधवार को विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान महात्मा गांधी के तैलचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर खासकर ठाकुरगंज प्रखंड के ग्राम पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता आमसभा की बैठक आयोजित कर स्वच्छता ही सेवा मिशन अभियान, एक पेड़ मां के नाम, ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का अधिष्ठापन, बाल श्रम, बाल विवाह, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा पर रोकथाम संबंधी विषयों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. प्रखंड के मालिनगांव में मुखिया तौहीद आलम के अध्यक्षता में पंचायत भवन परिसर में ग्रामसभा का आयोजन कर उपरोक्त बिंदुओं के अलावे पंचायत सरकार भवन की चहारदीवारी, पंचायत विकास सूचकांक सहित आरटीपीएस केंद्र को पूर्णतः क्रियाशील बनाए जाने तथा अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 की जीपीडीपी योजना तैयार करने हेतु विशेष चर्चा की गई है. इनसे पहले मुखिया ने सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर साफ सफाई अभियान भी चलाया. इस दौरान चाइल्ड लाइन के सामाजिक कार्यकर्ता परिमल कुमार सिंह भी उपस्थित लोगों को बाल श्रम बाल विवाह कानून की जानकारी प्रदान कर इसके रोकथाम पर चर्चा की है. कार्यक्रम में रोजगार सेवक नरेश कुमार, किसान सलाहकार पंकज कुमार, आवास सहायक उदित कुमार, विकास मित्र पिंकी कुमारी, सफाई कर्मी भक्कू हेमब्रम, राजकुमार आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है