12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज की हिंदु-मुस्लिम सदभाव को बिगाडने की कोशिश न करें गिरिराज सिंह: आलम

ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्वाभिमान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि किशनगंज हो या फिर सीमांचल यहां के हिंदुओं को जगाने की आवश्यकता नहीं है वे पहले से ही जागे हुए हैं.

पौआखाली.ठाकुरगंज के राजद विधायक सऊद आलम ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के स्वाभिमान यात्रा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि किशनगंज हो या फिर सीमांचल यहां के हिंदुओं को जगाने की आवश्यकता नहीं है वे पहले से ही जागे हुए हैं. मैं समझता हूं खुद गिरिराज सिंह को जागने की जरूरत है. राजद विधायक ने यह प्रतिक्रिया गुरुवार को एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान प्रेस को दी. विधायक श्री आलम ने कहा कि पूरे भारत में किशनगंज सहित पूरा सीमांचल गंगा-जमुनी तहजीब की एक मिसाल है यहां हिंदू-मुस्लिम सदियों से अमन शांति के साथ भाई-भाई की तरह रहते आ रहे हैं. यहां ईद दिवाली, दुर्गापूजा सभी त्योहारों में एक दूसरे की भागीदारी बढ़ चढ़कर रहती है. विधायक श्री आलम ने गिरिराज सिंह की यात्रा को भाजपा की यात्रा बताते हुए सीमांचल के सौहार्द और अमन शांति को भंग करने की साजिश बताया है. साथ ही कहा कि किशनगंज सहित पूरे सीमांचल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुस्लिम घुसपैठ की बात पूरी तरह से दुष्प्रचार है. यहां जो भी निवास करते हैं सभी के पास अपना पहचान पत्र मौजूद है. इसलिए घुसपैठ का आरोप बिलकुल ही सियासी स्टंट है. भाजपा शुरू से ही लोगों को आपस में लड़ाकर बांटने का काम करते रही है ये उनकी पुरानी फितरत है. विधायक सऊद आलम ने कहा कि उनके नेता तेजस्वी यादव ही नही बल्कि सभी सेक्युलर दलों के नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हों सांसद प्रदीप सिंह हों या फिर नीरज सिंह बबलू हों उनके द्वारा एक समुदाय विशेष को टारगेट कर जो झूठ और भ्रम फैलाने का काम किया गया है उनके विरोध में बोलना पलटवार करना बिल्कुल ही जायज बात है. विधायक ने कहा कि यहां की जनता सब समझती है वक्त आने पर खुद ही जवाब देगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें