जीविका में कार्यरत युवती ने सहकर्मी पर लगाया शारीरिक शोषण का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
जीविका में काम करने वाली सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने वहीं कार्यरत कर्मी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है.
किशनगंज.जीविका में काम करने वाली सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने वहीं कार्यरत कर्मी पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. इस मामले में मंगलवार को पीड़िता के बयान पर आरोपित समीर कुमार बैठा के विरुद्ध महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामला दर्ज कर महिला थाने की पुलिस कांड के अनुसंधान में जुट गई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता जीविका संस्थान में कार्य कर रही थी. वहीं पर ढ़ेकसारा निवासी समीर कुमार बैठा से उसकी मुलाकात हुई. आरोपित समीर कुमार बैठा जीविका में बुक – कीपर के पद पर कार्यरत है जिस कारण उक्त व्यक्ति संस्थान में वरीय कर्मी के रूप में कार्य करता था. वह छोटी – छोटी बातों को लेकर गलतियां निकाला करता था. नौकरी बचाने के लिए बातों को मानना पड़ता था. आरोपित व्यक्ति युवती पर बुरी नजर भी रखता था. आरोपित व्यक्ति के द्वारा बार – बार धमकी दी जाती थी कि यहां कार्य करना है तो हर बात माननी होगी. साढ़े चार वर्ष पूर्व वर्ष 2020 को आरोपित व्यक्ति पीड़िता को बहला फुसलाकर अपने किराए के घर में ले गया और वहां दुष्कर्म किया।विरोध करने पर नौकरी से हटाने की धमकी देने लगा. इसके बाद कई बार शारीरिक शोषण करने लगा. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार कुछ दिनों बाद पीड़िता गर्भवती हो गई. इस बीच गर्भ गिराने की दवा भी पिला दी. पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया है कि वह लोकलाज के कारण अपने घर वालों को भी घटना की जानकारी देने से परहेज कर रही थी. इसके बाद थक हारकर न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है