18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उमवि गिलहाबाड़ी में मध्याह्न मीनू के अनुरूप नहीं, गर्मी में टीन शेड के नीचे पढ़ने को विवश छात्राएं

पोठिया प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का बुरा हाल है.भोजन के मीनू सिर्फ स्कूल की दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं.

पोठिया(किशनगंज). पोठिया प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना का बुरा हाल है.भोजन के मीनू सिर्फ स्कूल की दीवारों की शोभा बढ़ा रहे हैं.अमुमन विद्यालयों में मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं मिल पा रहा है. विद्यालय के शिक्षकों की माने तो प्रत्येक छात्र पर सरकार जिस अनुपात में राशि उपलब्ध करवाती है वो कम है. जिस कारण ऐसी स्थिति है. इसके बावजूद हम सब पूरा प्रयास करतें हैं कि बच्चो को गुणवत्ता युक्त भोजन परोसा जा सके. विद्यालय की छात्रा नूर सफा खातून, साबेदा खातून व अन्य छात्राओं ने बताया कि हमारे वर्ग में पंखा तो लगा है परंतु खराब होने के कारण पंखा नहीं चलता है उपर से टीना की दीवार व छत होने से काफी गर्मी लगती है. पंखा ठीक कराने को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षक को कई बार बोला गया लेकिन ठीक नहीं कराते हैं. छात्राओं ने डीएम तुषार सिंगला से पंखा सही करवाने व टीना हटाकर छत ढलाई करवाने की मांग की है.वहीं पोठिया प्रखंड के फाला पंचायत स्थित आदर्श उत्क्रमित माध्यमिक सह मध्य विद्यालय गिलहाबाड़ी कन्या के प्रधानाध्यापक लालचंद कुमार ने विद्यालय के दर्जनों समस्याओं को उंगली पर गिनाते हुए बताया कि वर्तमान समय में सभी की निगाहें एमडीएम पर बनी रहती है परंतु एक विद्यालय चलाने में शिक्षकों को कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा इस बात की सुध ना जनप्रतिनिधि ले रहें हैं और ना ही विभागीय अधिकारी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालचंद कुमार ने अपने विद्यालय की समस्याओं को बताते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में टंकी व मोटर तो लगा है मगर नल तक पानी लाने के लिए हमलोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है. जिसका मुख्य कारण स्थानीय उपद्रवी युवा हैं जो विद्यालय बन्द होते ही मोटर पाइप व विद्यालय के अन्य सामानों को क्षति पहुंचते है.साथ ही उन्होंने बताया कि विद्यालय के दो कमरों में अर्धनिर्मित बेंच- डेस्क को ठेकेदार के द्वारा पिछले तीन महीनों से रख दिया है जिस कारण बच्चों को बरामदे में बैठकर पढ़ाई करनी पर रही है. इस बात की शिकायत मैंन शिक्षा विभाग के अधिकारियों से भी की है परंतु आज तक इस दिशा में व विद्यालयों के अन्य समस्याओं के प्रति शिक्षा विभाग के किसी भी अधिकारी की सकारात्मक पहल देखने को नहीं मिली.वहीं इस संदर्भ में जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमकुम मलिक ने कहा कि एमडीएम संचालन को लेकर शिकायत मिली है जांच की जाएगी,साथ ही विद्यालय की समस्याओं का भी जल्द समाधान किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel