वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:19 PM
an image

किशनगंज. बुधवार को शहर के तेघरिया बालूबस्ती स्थित ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में विद्यालय के स्थापना दिवस पर वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा, स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. खेलकूद की शुरुआत से पहले विद्यालय के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया. तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई. स्कूली छात्रओं ने सुन्दर व मधुर स्वागत गान के साथ अतिथियों का स्वागत किया. इसके बाद रिले रेस , फॉग रेस, सेक रेस आदि खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विद्यालय के निदेशक सरयू मिश्रा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया. ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आलोक कुमार ने पूरे कार्यक्रम को रूपरेखा तैयार की थी. उप प्राचार्य आशुतोष कुमार ने भी कार्यक्रम के सफल संचालन में भूमिका निभायी. विद्यालय की हेड मिस्ट्रेट अनामिका साहा, हिमांशु कुमार सिन्हा आदि ने भी कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद दिया. कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि अरविंद मंडल, नसीम धूनिया, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मिक्की साहा आदि मौजूद थे. प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा ने कहा कि पुस्तकीय ज्ञान तभी पूरी तरह से सफल हो सकता है जब हम अपने खेलकूद की दक्षता को भी आगे रखें. खेलकूद से मानसिक व शारीरिक रूप से मिलने वाली ऊर्जा से भी शरीर स्वस्थ्य रहता है. पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद का भी जीवन में अहम स्थान है. ओरिएंटल पब्लिक स्कूल के निदेशक सरयू मिश्रा ने कहा कि वर्षों पहले शैक्षणिक रूप से पिछड़े सीमांचल के किशनगंज जिला में शिक्षा का दीप घर घर जलाने के लिए ओपीएस की स्थापना की गयी थी. ओपीएस में बच्चों को बेहतर और आधुनिक शिक्षा प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दी जाती है और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर सैकड़ों छात्र देश दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर नाम रोशन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version