रील बनाने में लगी थी लड़कियां, आ गयी ट्रेन, आरपीएफ ने बचाया
रील बनाने में लगी थी लड़कियां, आ गयी ट्रेन, आरपीएफ ने बचाया
किशनगंज. किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ की सतर्कता से पांच नाबालिग लड़कियां दुर्घटना के शिकार होने से बच गई. बताया जाता है कि कुछ नाबालिग लड़कियां प्लेटफॉर्म पर रील बनाने की जुगत में थी. इस दौरान कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफार्म से गुजर थी. तभी आरपीएफ की महिला पदाधिकारी की नजर इन पर पड़ गई. पांचों नाबालिगों हादसे से बचाया गया. मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग लड़कियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद आरपीएफ की महिला कर्मी ने उन्हें रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालने के खतरों के बारे में समझाया और कड़ी फटकार भी लगाई. यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत में युवाओं द्वारा की जा रही खतरनाक हरकतों की ओर इशारा करती है. आरपीएफ ने इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दी है. साथ ही यात्रियों से अपील की है की वे प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह के वीडियो या रील बनाने से परहेज करा. जरा सी लापरवाही से बड़ी घटना घटित हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है