नपं बहादुरगंज वार्ड संख्या 7 में जीआईएस मैपिंग का कार्य प्रारंभ
नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड संख्या 07 के हनुमान नगर मुहल्ले से जी आई एस मैपिंग का कार्य सोमवार को शुरू हो गया.
बहादुरगंज. नगर पंचायत बहादुरगंज के वार्ड संख्या 07 के हनुमान नगर मुहल्ले से जी आई एस मैपिंग का कार्य सोमवार को शुरू हो गया. जहां कार्य में जुटे टीम के कर्मी घर – घर तक जाकर मैपिंग व बिंदुवार रिपोर्ट ले रहे है. मौके पर नगर पार्षद बंटी सिन्हा ने बताया कि सीई इंफो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा जीआईएस मैपिंग का कार्य शुरू किया गया है. जीआईएस मैपिंग के बाद जल्द केवल एक क्लिक में वार्ड में उपस्थित घरों की संख्या, परिसर की लंबाई – चौड़ाई, नाला, सड़क एवं गलियों की जानकारी उपलब्ध मिलेगी. इससे पहले मैपिंग कार्य के लिए नप प्रशासन बहादुरगंज की तरफ से इस कंपनी को प्रतिनियुक्त किया जा चुका है. जिसके एवज में कंपनी के कर्मचारियों ने मैपिंग कार्य शुरू कर दिया है. इस बीच मैपिंग हुए भवन परिसर को यूनिक कोड वाला नंबर प्रदान किया जाएगा. इस दौरान नप कर्मी अकील आजम, अनवार आलम, प्रोजेक्ट से जुड़े सुदामा कुमार, स्थानीय दवा व्यवसायी रिंटू सिन्हा, निर्मल सिंह सहित कंपनी के कई सर्वे कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है