बंगलादेश आने वाले प्रत्येक हिन्दू शरणार्थी परिवार को दो कट्ठा जमीन दूंगा- सिकन्दर

भारत बांग्लादेश सीमा से सटे बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में बांग्लादेशी हिंदू शरणार्थियों को बसाने के लिए भाजपा नेता ने जमीन देने का ऐलान किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 8:12 PM

किशनगंज.भारत बांग्लादेश सीमा से सटे बिहार के सीमावर्ती किशनगंज जिले में बांग्लादेशी हिंदू शरणार्थियों को बसाने के लिए भाजपा नेता ने जमीन देने का ऐलान किया है. भाजपा के पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर हो रहे हमले को देखते हुए यह घोषणा की है. मालूम हो कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से ही लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे है जिससे इस सीमावर्ती जिले के लोगों में बांग्लादेश के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है.में भाजपा के पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्या हो रही है और अगर बांग्लादेश से हिंदू यहां आना चाहते है तो उनके लिए सीमा को खोल देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पूरे मामले पर अविलंब हस्तक्षेप करे और बांग्लादेश को निर्यात किए जाने वाले तमाम सामग्री यथा नमक, दवा आदि के साथ साथ पानी,बिजली की आपूर्ति भी बंद कर दी जानी चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि जब तक आपूर्ति रोकी नहीं जाएगी तब तक हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुकेगा. गौरतलब हो कि जिले में पूर्व से बड़े पैमाने पर बांग्लादेशी और बर्मा के शरणार्थी बसे हुए है जिन्हें पूर्व में सरकार के द्वारा बसाया गया था. वही अब सिकंदर सिंह ने कहा कि अगर कोई शरणार्थी यहां आता है तो वो खुद हर शरणार्थी को दो- दो कट्ठा जमीन देकर बसाने का कार्य करेंगे. पूर्व विधायक सिकन्दर सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार बॉर्डर को खोले और जो भी हिंदुस्तान आना चाहते है उन्हें आने देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई लिखित में लेना चाहता है तो वो देने को तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version