ठाकुरगंज. बसंत पंचमी पर विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई. रविवार को शैक्षणिक संस्थानों सहित जगह-जगह स्थापित प्रतिमाओं की विद्यार्थियों ने पूजा की. चहुुंओर मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की पूजा की गई. विद्यार्थियों ने पूजा कर मां सरस्वती से सुबुद्धि और समृद्धि की कामना की. बताते चले हिंदू पंचांग के अनुसार, माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. बताते चले माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 02 फरवरी रविवार सुबह 11 बजकर 53 मिनट के बाद से हो रही है और समापन अगले दिन यानी 03 फरवरी सोमवार सुबह 09 बजकर 36 मिनट में होने वाला है. इस अनुसार सरस्वती पूजा दो दिन मनाई जायेगी . कई जगहों पर जहा रविवार को सरस्वती पूजा की गई वही विभिन्न सरकारी स्कुलो में सोमबार को पूजा आयोजित की जायेगी. बताते चले ठाकुरगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में रविवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई. क्षेत्र में एक से बढ़कर एक पंडाल गली और चौक-चौराहों पर बनाए गए हैं. पूजा को लेकर बच्चों एवं युवाओं में खासा उत्साह रहा. इस दौरान सुबह माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई. जबकि शाम होते ही पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी. पूजा पंडालों में लगे आकर्षक लाइट और भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है