Loading election data...

फूल तोड़ने निकली वृद्ध महिला से सोने के चेन की छिनतई

ठाकुरगंज के वार्ड संख्या दो गोविंदपुरी में अहले सुबह फुल तोड़ने निकली 70 के गले से वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीन कर उच्चके फरार हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 8:11 PM

ठाकुरगंज(किशनगंज). ठाकुरगंज के वार्ड संख्या दो गोविंदपुरी में अहले सुबह फुल तोड़ने निकली 70 के गले से वर्षीय महिला के गले से सोने की चेन छीन कर उच्चके फरार हो गये. बताया जाता है की शनिवार की अहले सुबह पौने पांच बजे शकुंतला देवी (70 वर्ष) प्रत्येक दिन की भांति सुबह पौने पा़ंच बजे पूजा के लिए फूल तोड़ने अपने घर से कुछ दूरी पर गोविंदपुरी मोहल्ला गई थी. अचानक पीछे से बाइक लगाकर दो युवकों में से एक ने उनके गले में पहनी हुई डेढ़ भरी सोने का चेन जिसकी कीमत लगभग एक लाख है, झपट्टा मारकर छीन लिया और फरार हो गये. चेन छिनतई के क्रम में उन्हें थोड़ी चोटे भी आई है. महिला रोते हुए वे सहायता के लिए चिल्लाई लेकिन सुबह का समय होने के कारण कोई भी व्यक्ति नही आ सका.जिसके बाद अपने घर जाकर अपने पुत्र को आपबीती सुनाई. पीड़िता के पुत्र ने गोविंदपुरी स्थित मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला तो स्पष्ट नजर आया कि उसकी मां के साथ झपटमार गिरोह के सदस्यों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया हैं. वहीं घटना के बाद पुलिस ने भी सीसीटीवी के आधार पर जांच तेज कर दी है. ठाकुरगंज थाने में इस बात की सूचना मिलते ही ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मो मकसूद अहमद अशरफी अपने टीम के साथ गोविंदपुरी स्थित सुनहरी मस्जिद के समीप हुई घटना स्थल का निरीक्षण किया. वहीं इस संबंध में ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि नगर में लोगों के द्वारा विभिन्न चौक चौराहा पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है. घटना स्थल पर भी लगे सीसीटीवी फुटेज में छिनतई करते अपराधियों की तस्वीर कैद हुईं है. इसके अलावा नगर पंचायत के द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरो को खंगाल कर उनकी की तलाश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version