मछली मारने के दौरान 25 वर्षीय युवक की डोक नदी में डूबने से मौत
महिला से दिन-दहाड़े सोने के चेन की छिनतई
फोटो 10 घटना स्थल पर मौजूद सीओ, पुलिस पदाधिकारी व अन्य.
एसडीआरएफ की टीम ने नदी से शव को निकाला बाहरपरिजनों का रो-रोकर हाल बुरा
प्रतिनिधि, पोठिया
प्रखंड के सारोगोरा पंचायत स्थित डोंक नदी के बेलगछि घाट पर मछली मारने गए एक व्यक्ति की मौत बीते बुधवार को नदी में डूबने से हो गयी. जिसे एसडीआरएफ की मदद से गुरुवार को उसका शव को घटना स्थल से तकरीबन 200 मीटर की दूरी से निकाला गया. मृतक व्यक्ति की पहचान शुकला हांसदा 25 वर्ष, पिता मोटा हांसदा साकिन भेरभेरी वार्ड संख्या 1 पंचायत गोरुखाल के रूप में हुई है.
पोठिया पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा बनाते हुए एंबुलेंस के मदद से शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया. इधर नदी से मृतक का शव निकलने पर इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की पत्नी 3 छोटे-छोटे बच्चे और परिजन रोते बिलखते हुए नदी किनारे पहुंच रोने लगे, स्वजन के कृन्दन से नदी किनारे खड़े ग्रामीणों के आंखों में भी आंसू आ गयी. व्यक्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा है. मृतक के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक की पत्नी सोनाली किस्कू का रो-रोकर सभी से यही कह रही थी,अब मेरे ओर मेरे बच्चे का जीवन कैसे कटेगा, अब हमलोग अपना जीवन कैसे यापन करेंगे. इधर मौके पर मौजूद पोठिया सीओ मोहित राज ने कहा कि सरकारी नियमानुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात आपदा विभाग के तरफ से मृतक के स्वजनों को 4 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी जाएगी. इस दौरान मौके पर मुखिया बरियार मरांडी, मुखिया शमीम अख्तर, आरओं अभिषेक कुमार,राजेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है