महिला से दिन-दहाड़े सोने के चेन की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस
महिला से दिन-दहाड़े सोने के चेन की छिनतई
प्रतिनिधि, गलगलिया
गलगलिया थाना क्षेत्र में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं. उन्हें प्रशासन का कोई डर ही नहीं है. दिनदहाड़े लोगों की चेन छिनतई की घटना में इन दिनों बढ़ोतरी हुई है. क्षेत्र में बीते 6 दिन पूर्व नेपाली महिला के साथ गलगलिया रेल गेट के समीप छिनतई की घटना को अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. दूसरी बार गुरुवार को फिर चैन छिनतई की घटना को अपराधी के द्वारा अंजाम दिए जाने पर आम लोगों में भय व्याप्त है.
मिली जानकारी के अनुसार गलगलिया थाना क्षेत्र के पिपरी थाना चौक बदला चौक के बीच कालिका डागा के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने ई-रिक्शा सवार महिला की चेन छीनकर फरार हो गये. वहीं महिला संध्या मोदक ने बताया कि हम लोग लड़की देखने के लिए बादल चौक आए हुए थे. वहां के सारे काम निपटाने के बाद अपने घर के लिए बादल चौक से ई-रिक्शा पर सवार हो पिपरीथान जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से दो बाइक सवारों ने गले में हाथ डालकर चेन छीनते हुए फरार हो गये. इस घटना पर महिला के पति अजित मोदक पिता कालीपोडो साकिन सोनापुर हाट थाना चोपड़ा जिला उत्तर दिनाजपुर ने गलगलिया थाना में आवेदन देते हुए कहा कि गुरुवार के दिन के 11:30 बजे बादल चौक से पिपरीथान ई-रिक्शा से जाने के क्रम में मेरी पत्नी जो गले में से सोने की चेन पहनी थी. उसको बाइक सवार दो अपराधियों ने छीन लिया. जिसका वजन 15 ग्राम तथा अनुमानित कीमत 1.30 लाख जिसकी छिनतई हो गई है. मोटरसाइकिल सवार का पता लगाकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाये. इस संबंध में गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि महिला के पति के द्वारा आवेदन दिया गया. इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही दोनों दोनों अपराधी पुलिस की हिरासत में होंगे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस बादल चौक व पिपरिथान चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जिससे उनकी पहचान हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है